कटिहार जिले की नगर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चार फ’र्जी बैंक सुरक्षा गार्ड को गिर’फ्तार किया है। आरो’पियों के पास से चार आर्म्स और कई राउंड गो’ली बरामद हुई है। आरो’पियों के पास से एक रेगुलर दोनाली बंदू’क, तीन रेगुलर एकनाली बं’दूक, 10 बारह बोर का जिंदा गो’ली, बारह बोकर का तीन खो’खा, दो आर्म्स का फर्जी दो लाईसेंस बुक, दो कमांडो डिविजन ऑफिस एके मुखर्जी रोड कोलकाता 90 द्वारा निर्गत आई कार्ड, चार रियल रिक्यूरिटी कंपनी ईस्ट का आई कार्ड, पटना द्वारा निर्गत दो आई कार्ड और दो मोबाइल पुलि द्वारा ज’ब्त किया गया।
आरो’पियों की पहचान प्राणपुर के नंद किशोर यादव, सिरंडा के आनंद पासवान, मनिहारी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बघार निवासी सुबोध कुमार, विनय यादव के रूप में हुई है। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने नगर थाना में बताया कि 27 जून को शाम सावा पांच बजे नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक स्थित एक्सिस बैंक एटीएम के पास एटीएम में कैश डालने के क्रम में अचानक एक्सीडेंटल फाय’रिंग सुरक्षा गार्ड के हाथ में रखे बं’दुक से हो गया।
इस घट’ना में सुरक्षा गार्ड नंद किशोर यादव ज’ख्मी हो गया। घट’ना के जांच में पता जला कि जिस बंदु’क से भूलवश फाय’रिंग हो गया था। वह संबंधित सुरक्षा गार्ड का नहीं था। इसके बाद इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने जांच के क्रम में पता लगाया कि एक बड़ा अंतर्राज्यीय फर्जी सुरक्षा गार्ड रैकेट चलाया जा रहा है। जिसके सुरक्षा गार्ड कटिहार में काम करते हैं। जख्मी फर्जी सुरक्षा गार्ड से पूछताछ में पता चला कि रैकेट में शामिल लोग दो निजी सुरक्षा कंपनी भी चलाता है।
इसके बाद चार आरो’पियों को गि’रफ्तार किया गया। गि’रफ्तार आरो’पियों के पास लाईसेंस भी फर्जी भी था। और बरामद किए गए हथियार और गोली भी अवैध था। इसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है।
एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावा दारोगा मुकेश कुमार, मिथिलेश कुमार राय, रुपेश कुमार रंजन के अलावा सिवेंद्र कुमार, मिथुन कुमार और प्रवीण कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। इधर पुलिस इस मामले को लेकर और भी गहनता के साथ जांच शुरू कर दी है।
Be First to Comment