राजधानी पटना के बेउर जेल में 21 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार देर रात इन कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना संक्रमित सभी कैदियों को आमद वार्ड में रखा गया है। जेल में कैदियों से मुलाकात करने आने वाले लोगों को अब मास्क और सैनिटाइजर अनिवार्य कर दिया गया है।
जेल प्रशासन ने कहा है कि जिन कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाएगा, कोर्ट से लौटने के बाद उनका RTPCR जांच किया जाएगा। बेउर जेल में आने वाले नए कैदियों की पहले RTPCR जांच होगी। जांच रिपोर्ट आने तक नए कैदियों को आमद वार्ड में ही रखा जाएगा।
सोमवार को पटना में कुल 80 नए कोविड मरीज सामने आए जबकि पूरे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 133 रही।
सोमवार को राज्य में कोरोना का विशेष टीकाकरण अभियान भी चला था जिसमें राज्य भर में 6.43 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई।
Be First to Comment