Press "Enter" to skip to content

एयर इंडिया के विमान में टला बड़ा हा’दसा, बाल-बाल ब’ची जा’न

मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर आज एयर इंडिया का विमान हा’दसे का शिका’र होने से बच गया। दिल्ली से चलकर आने वाला यह विमान एयरपोर्ट पर लैंड करते समय अनियं’त्रित हो गया। इसके चलते विमान फिसल’ते हुए रनवे से बाहर चला गया।

jabalpur airport air india plane slips on runway madhya pradesh - एयर इंडिया  के विमान में बड़ा हादसा टला, 54 यात्री थे सवार; बाल-बाल बची जान

इससे यात्रियों में हड़’कंप मच गया। बाद में पायलटों की सूझबूझ से किसी तरह विमान को वापस रनवे पर लाया गया। बताया जा रहा कि विमान में 54 यात्री सवार थे।

jabalpur airport air india plane slips on runway madhya pradesh - एयर इंडिया  के विमान में बड़ा हादसा टला, 54 यात्री थे सवार; बाल-बाल बची जान

बताया जाता है कि दिल्ली से चलकर जबलपुर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट E-6 दोपहर को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंची थी। हवाई पट्टी पर उतरते वक्त विमान अनियं’त्रित होकर रनवे से बाहर की तरफ जाने लगा। इससे विमान में हड़’कंप म’च गया और यात्री भ’यभीत हो गए।

जबलपुर में रनवे पर फिसली AI फ्लाइट; पायलट की सूझबूझ से टला हादसा, 50  पैसेंजर्स थे सवार - ai 9617 flight slipped on runway in jabalpur air india  aeroplane saved big accident

इसके बाद पायलटों की सूझबूझ से विमान किसी तरह रनवे पर लाया गया। एयरपोर्ट पर दुर्घट’ना बचने की जानकारी होते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायर’ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोगों को सकुशल बाहर लाया गया। विमान कैसे रनवे से फिस’ला और यह हा’दसा कैसे हुआ इसकी जांच फ़िलहाल की जा रही है। 

Share This Article
More from LatestMore posts in Latest »
More from MADHYA PRADESHMore posts in MADHYA PRADESH »
More from TravelMore posts in Travel »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *