Press "Enter" to skip to content

बंद हो सकती हैं फ्री राशन योजना! 15 करोड़ लोगों को लग सकता हैं झ’टका, जानें

फ्री राशन योजना को लेकर यूपी के 15 करोड़ लोगों को बड़ा झ’टका लग सकता है। कोरोना काल में शुरू की गई फ्री राशन योजना अब बं’द हो सकती है। मार्च तक चलने वाली इस योजना को आगे बढ़ाने के अभी कोई आधिकारिक आदेश नहीं आए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि योजना को आगे बढ़ाने के लिए अगर कोई आदेश नहीं आते हैं तो इस योजना को बं’द कर दिया जाएगा।

Free Ration Important news for those taking free ration know whether free  food grains available even after March - Free Ration: फ्री राशन लेने वालों  के लिए जरूरी खबर, जानिए क्या मार्च

बता दें कि योगी सरकार ने मार्च तक फ्री राशन योजना को बढ़ाया था। इसके बाद यह योजना आगे बढ़ेगी या नहीं यह तो नई सरकार के गठन के बाद ही पता चलेगा, लेकिन फ्री राशन पाने वाले लोगों को अभी इसको लेकर चिं’ता सताने लगी है। अगर यह योजना मार्च के बाद जारी नहीं रखेगी गई तो 15 करोड़ लोगों को राशन खरीदकर लेना होगा।

government is giving free ration till November 2021 know how to apply for  ration card online check step by step process - Tech news hindi - सरकार  अगले चार महीने तक दे

बता दें, राशन की मुफ्त योजना यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए गेमचेंजर साबित हुई है। कोरोनाकाल में यह योजना पहले शुरू की गई थी। 2020 में आई कोरोना की लहर के चलते लगे लॉकडाउन के कारण केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों को मुफ्त में राशन देने की योजना शुरू की थी। पहली लहर के खत्म होने के साथ ही इस योजना पर ब्रेक लगा था,लेकिन दूसरी लहर आने के बाद इस योजना मई 2021 में फिर से शुरू किया गया था।

Pradhan Mantri Garib Kalyan anna Yojana food grains distribution will start  from 3 November in up | UP Free Ration: आज से शुरू हुआ मुफ्त अनाज वितरण, इन  कार्डधारकों को मिलेगी चीनी

सरकार ने इस योजना को 2021 में आई दिवाली के मौके पर होली तक के लिए बढ़ा दिया था। इस योजना को आगे बढ़ाने के पीछे यूपी विधानसभा चुनाव मानी जा रही थी। यह योजना मार्च तक के लिए शुरू की गई थी। इस योजना की गूंज चुनाव में खूब देखी गई। यही योजना गेमचेंजर भी साबित हुई। शासन ने इस योजना का लाभ मार्च तक देने का फैसला किया था। मार्च माह में यह योजना खत्म होने जा रही है। पूर्ति विभाग को अब नए आदेश का इंतजार है।

UP Free Ration Scheme: Yogi Adityanath Government Will Give Wheat And Rice  In UP, Know How Can Apply For Scheme UP PMGKAY | UP Free Ration Scheme:  यूपी में गेहूं और चावल

इस योजना के तहत गरीबों को पांच किलो राशन प्रति यूनिट के साथ ही मुफ्त में रिफाइंड तेल, नमक व चने को भी जोड़ा गया था। जिला पूर्ति अधिकारी के अनुसार इस योजना का लाभ रामपुर के 4.14 लाख राशन कार्डधारक उठा रहे हैं। इन राशन कार्डों में 17 लाख लोग जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया, यह योजना मार्च माह तक के लिए ही शुरू की थी। फिलहाल इसे आगे बढ़ाने से संबंधित कोई आदेश नहीं मिला है। अगले आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from COVID-19More posts in COVID-19 »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from UTTAR PRADESHMore posts in UTTAR PRADESH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *