देश में रुपे डेबिट कार्ड और कम मूल्य के भीम यूपीआई के द्वारा डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव देने की मंजूरी दी गयी हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की इस पर 1300 करोड़ रूपए खर्च होंगे।
खबरों के अनुसार,डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है। दरअसल, सरकार अलग-अलग माध्यमों से डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए 1300 करोड़ रुपए खर्च करेगी। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत ने RuPay कार्ड बनाया है। इसे और अधिक डेवलप करने के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) में पर्सन टू मर्चेंट पेमेंट को भारत सरकार RuPay डेबिट कार्ड और UPI पेमेंट के लिए रिइम्बर्स करेगी। 1 साल में 1300 करोड़ रुपए इन्वेस्ट होंगे, जिससे ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ें। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर चिप्स का डिजाइन, फैब्रिकेशन, पैकेजिंग, टेस्टिंग और कंप्लीट इको सिस्टम डेवलप हो सके, ऐसा फैसला लिया गया है। इसके लिए आज 76 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट का अनुमोदन हुआ है।आज भारत के करीब 20 फीसदी इंजीनियर्स सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में हैं। इस संख्या को बढ़ाने के लिए 85 हज़ार हाइली क्वालिफाइड, वेल ट्रेंड इंजीनियर के लिए ‘चिप्स टू स्टार्टअप’ प्रोग्राम बनाया गया है।
Be First to Comment