मुजफ्फरपुर : पुलिस ने हार्डकोर नक्सली संजय सहनी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी सोमवार की रात आठ बजे की गयी। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद संजय को रेल थाना मुजफ्फरपुर को सौंप दिया है।
संजय की गिरफ्तारी रेलवे से संबंधित मामले में ही की गयी है। रेल थाने की पुलिस संजय की जमानत के कागजात की छानबीन कर रही है। उसके खिलाफ दर्ज मामले में उसे बेल मिली भी है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
जानकारी हो कि, 26 मार्च 2016 को नक्सलियों ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के तुर्की स्टेशन के पास स्थित एक निर्माण कंपनी के बेस कैंप को उड़ा दिया था। इस दौरान बेस कैंप पर खड़े जेसीबी, ट्रक और अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।
इस मामले में रेल थाना मुजफ्फरपुर में एफआईआर दर्ज करायी गई थी। इसमें संजय सहनी नामजद था। सोमवार को स्पेशल ब्रांच एंटी नक्सल विंग को सूचना मिली कि कुढ़नी थाने के तुर्की ओपी के केरमाडीह निवासी संजय सहनी अपने गांव स्थित आवास पर छिपा हुआ है।
इसके बाद एसओजी टू ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया। रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एसओजी टू ने एक नक्सली को पकड़कर दिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। बेल का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment