छपरा : त्रिपुरा में अल्पसंख्यक समाज के धार्मिक स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और घरों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में छपरा में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए हैं। शनिवार को उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया।
त्रिपुरा में मुसलमानों के विरुद्ध हो रहे हिंसक हमलों की आग की तपिश हजारों मील दूर छपरा के नगर निगम चौक पर महसूस की जा रही है। मुस्लिम और दलित समुदाय के लोगों की भीड़ एक साथ इन हमलों को देश की फासिस्ट संगठनों की मिलीभगत का नतीजा मान रहे हैं।
उन्होंने इन संगठनों को महज कागज पर चलने वाला और भारतीय संविधान विरोधी करार देते हुए उन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। भीम आर्मी और मुस्लिम संगठनों की जुगलबंदी ने एक खास समुदाय को निशाना बना कर हमला करने की कार्रवाई को कायराना हरकत करार दिया है।
उन्होंने इन हमलों को सरकार का समर्थन हासिल होने का आरोप लगाया है। हम आपको बता दें कि त्रिपुरा में वीएचपी की एक रैली के बाद कई इलाकों में मुसलमानों के धार्मिक, व्यवसायिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है।
Be First to Comment