सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा के औधोगिक परिसर स्थित एसएसबी कैंप में 51वीं बटालियन ने अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को रक्तदान और कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया।
इस मौके पर शिविर में बटालियन के 50 अधिकारियों और जवानों के साथ उनके परिजनों ने रक्तदान किया। शिविर में आए उनके परिजनों की कैंसर स्क्रीनिग कर मौके उपस्थित चिकित्सकों ने की। इस दौरान स्थानीय लोगों को भी इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया।
इसी की अगली कड़ी में 51वीं बटालियन के प्रांगण में होमियो भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसन्धान केंद्र, मुजफ्फरपुर के साथ श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और सीतामढ़ी के सदर अस्पताल कर्मियों की निगरानी में कैंसर स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया।
इसमें बटालियन की सभी महिला कर्मियों के साथ शिविर में आयी महिला परिजनों को ब्रेस्ट कैंसर, ओरल कैंसर समेत अन्य सभी प्रकार के कैंसर के लक्षण और उससे बचाव की जानकारी दी गयी।
एसएसबी के चिकित्सक ने बताया कि आज के समय में पुरुष के साथ महिलाएं भी सिगरेट, शराब, तम्बाकू और गुटखा का प्रयोग करने लगी हैं। इससे कैंसर जैसी बीमारी हमारे समाज में तेजी से फैलती जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य इस बीमार से बचाव और इसके लक्षणों के प्रति लोगों को आगाह करना है। उन्होंने कहा कि हमारे जवान देश की रक्षा के साथ-साथ लोगों को इस घतक बीमारी के प्रति भी जागरूक करें।
Be First to Comment