मुजफ्फरपुर के नगर परिषद कांटी स्थित मां छिन्नमस्तिका देवी मंदिर पर एनएचआई ने बड़ा ग्रहण लगा दिया है। मंदिर के ठीक सामने से गुजरने वाली एनएच 27 सड़क के पास अंडर पास बनाने का काम शुरू होने वाला है जिसे लेकर अतिक्रमण खाली कराया जा रहा है।
इसे लेकर प्रधान पुजारी आनंद प्रियदर्शी ने बताया सिद्धपीठ के रूप में विख्यात है यह मंदिर। यहां सालोंभर भक्त पूजा के लिए आते हैं। यह मंदिर देश का दूसरा व बिहार का एकमात्र छिन्नमस्तिका माता का मंदिर है। ऐसे में एनएचआई के अधिकारी द्वारा यह सूचना दी गई है कि अंडर पास मंदिर के ठीक सामने बनाया जाएगा जिसको लेकर पत्राचार के माध्यम से मुजफरपुर डीएम सहित एनएचआई के अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि अंडरपास मंदिर के सामने नहीं बल्कि 1 किलोमीटर पीछे ललन ढाबा के पास बननी चाहिए।
फिलहाल इस पर अधिकारी द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है जिस वजह से सभी काफी चिंतित और परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि इसका निर्णय जल्दी नहीं हुआ तो आ’त्मदाह कर लेंगे।
Be First to Comment