मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में वार्ड परिषद मंजय सहनी के आवास पर समाजसेवी डॉ. ब्रह्मानंद सहनी द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ लोगों के बीच दवा वितरण करने का कार्य किया गया।
चिकित्सा शिविर के दौरान ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिली। वहीं ग्रामीणों ने डॉ ब्रह्मानंद सहनी का स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया। जिसके बाद मेडिकल टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और जांच के अनुसार लोगों के बीच दवा वितरण किया गया।
समाजसेवी डॉ० ब्रह्मानंद सहनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खासकर असहाय, जरूरतमंद लोगों के बीच शिविर आयोजित किया जाता है जिससे सभी स्वस्थ रहे और ठंड के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर वार्ड परिषद मंजय सहनी, भगवान सहनी, राकेश पासवान, मदन पासवान, राजेश यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Be First to Comment