कुशेश्वरस्थान उप चुनाव में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। अब जिले में उड़नखटोले से भी चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है। सोमवार को यहां पर एनडीए के कई मंत्री के साथ सांसद और विधायक भी मौजूद रहे।
इस दौरान सभी नेताओं के निशाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही रहे। मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि तेजस्वी से परिवार और भाई तो संभल नहीं रहा, तो बिहार को कैसे संभालेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चिराग पासवान की पार्टी को वोटकटवा करार दे दिया।
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिना नाम लिए राजद को आपराधिक पार्टी बता दिया। उन्होंने कहा कि सूबे में यदि राजद का शासन आ गया तो यहां पर मां-बहनों की इज्जत खतरे में आ जाएगी।
इधर, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी तेजस्वी यादव को नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि खेला तो तेजस्वी के घर में और महागठबंधन में हो गया है। वे अब किस खेला की बात करते हैं।
जैसे जैसे कुशेश्वरस्थान उप चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। स्थिति यह है कि अब तो उप चुनाव में भी उड़न खटोले का इस्तेमाल होने लगा है।
सोमवार को कुशेश्वरस्थान के नारायणपुर मध्य विद्यालय में एनडीए नेताओं ने अपने उम्मीदवार अमन भूषण हजारी के लिए वोट मांगा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर एक के बाद एक सभी ने खूब हमले किये।
इस चुनावी सभा मे केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस, बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री मुकेश सहनी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा कई सांसद और विधायक भी मौजूद थे ।
Be First to Comment