दरभंगा : विधानसभा उपचुनाव के दौरान कुशेश्वरस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
तीन दिनों तक तेजस्वी कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी गणेश भारती का चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान उनके साथ दरभंगा ग्रामीण से राजद के विधायक ललित यादव और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे कुशेश्वरस्थान में राजद प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए आए हैं। उन्होंने दावा किया कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर राजद प्रत्याशी की भारी मतों से जीत होगी।
कांग्रेस के इस आरोप पर कि राजद ने उपचुनाव में उसे धोखा दिया है। तेजस्वी यादव ने कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने बस इतना कहा कि वे तो अपने प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क में आए हैं। कौन क्या कह रहा है इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है।
बता दें कि बिहार में 30 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीटों पर उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव में महागठबंधन पूरी तरह से टूट गया है। कांग्रेस ने आने वाले समय में हर चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर दी है। दोनों ही सीटों पर राजद और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इस वजह से यहां का मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
Be First to Comment