Press "Enter" to skip to content

वैशाली : गोरौल में खोखला साबित हो रहा निर्बाध बिजली का दावा

वैशाली (गोरौल)। राज्य सरकार के निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का दावा वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड में खोखला साबित हो रहा है । इस क्षेत्र के उपभोक्ता गत छह माह से अनियमित विद्युत आपूर्ति और लो वोल्टेज से खासे परेशान हैं।

उपभोक्ताओं की मानें तो दिन-ब-दिन बिजली आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोरौल विद्युत उप केंद्र को वर्तमान व्यवस्था के अनुसार लगभग छह महीने से वैशाली स्थित पावर ग्रिड से बेलसर केंद्र या फिर जन्दाहा पावर ग्रिड से वाया पिरोई विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

मतलब कि इस उप केंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को वैशाली या जन्दाहा पावर ग्रिड की मर्जी पर ही बिजली की आस लगानी पड़ती है। सूत्रों ने बताया कि कुछ माह पूर्व तक गोरौल विद्युत उप केंद्र को सीधे हाजीपुर स्थित पावर ग्रिड से वाया भगवान पुर बिजली आपूर्ति की जाती थी। फलस्वरूप इस प्रखंड को निर्बाध बिजली मिलती थी तथा लोग बहुत राहत महसूस करते थे।

स्थानीय उपभोक्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर ग्रिड से इस क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था वैशाली के पूर्व जदयू विधायक राजकिशोर सिंह के प्रयास से ही हो पाया था पर आपूर्ति की उस व्यवस्था को विभाग द्वारा अनायास कुछ महीने पूर्व बदल दिया गया ।

यह परिवर्तन किसी प्रभावशाली व्यक्ति की सहूलियत के लिए या विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से किया गया? इस बावत पूछे जाने पर स्थानीय विद्युत कार्यालय ने चुप्पी साध ली। क्षेत्र के अधिकांश लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी उपभोक्ताओं की समस्याओं के प्रति बहुत प्रतिबद्ध नही हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस उप केंद में टाउन फीडर, रामदासपुर, आदमपुर और रहसा समेत चार फीडर हैं, लेकिन आपूर्ति या फिर रखरखाव की प्राथमिकता में रामदासपुर फीडर को सबसे नीचे रखा गया है। जबकि गोरौल बाजार के उपभोक्ता इसी फीडर के अधीन हैं।

विभाग को अधिक राजस्व भी यहीं से प्राप्त होता है। हालांकि इस बात से स्थानीय बिजली ऑफिस सहमत नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार इस विद्युत उप केंद्र बिजली आपूर्ति की पूर्व व्यवस्था ( हाजीपुर पावर ग्रिड से) के लिए स्थानीय लोगों ने गत 23 जून को विभाग के महुआ स्थित कार्यपालक अभियंता और वैशाली क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल से आग्रह किया था। इस मुद्दे पर आश्वासन के बावजूद यहां विद्युत आपूर्ति की स्थिति खराब होती जा रही है।

राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से प्रखंड की जनता ने उपरोक्त बिंदुओं पर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस क्षेत्र मे निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की मांग की है ।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GENERALMore posts in GENERAL »
More from HAJIPURMore posts in HAJIPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »
More from VAISHALIMore posts in VAISHALI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *