बेतिण्उ : खबर बेतिया से है, जहां जहरीली शराब कांड में एसपी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शराब कांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने जो बयान पुलिस को दिया है, वह चौंकाने वाला हैं।
एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के लौरिया व बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत ्प्रिरट में होमियोपैथी दवा की मात्रा अधिक मिलाए जाने के कारण हुई।
उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने लौरिया के देउरवा गांव में ्प्रिरट की सप्लाई की थी, उसकी मुज्फ्फरपुर से गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ है। एसपी ने बताया कि मुज्फ्फरपुर के रहने वाले प्रिंस कुमार सिंह ने ही लौरिया में सप्लाई की थी, जिसे पीने से 16 लोगो की मौत हुई थी। इनमें से 12 लोगो की मौत शराब पीने से होने की पुष्टी हुई थी।
मुख्य आरोपी ने कहा था कि स्प्रीट में होमियोपैथी की दवा मिलाकर सप्लाई की थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ था। एसपी ने लोगों से भी अपील की है कि होमियोपैथी दवा को शराब के रूप में इस्तेमाल करना घातक हो सकता हैं। इसलिए ऐसा करना गलत हैं।
बता दें कि इसी वर्ष जुलाई महीने में लौरिया के देउरवा गांव में लौरिया प्रखंड व रामनगर प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों ने शराब पी थी। इसी के कारण एक दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस मामले में मुजफ्फरपुर के ्प्रिरट सप्लायर प्रिंस कुमार सिंह और ट्रक चालक दिलीप कुमार सिंह के साथ नरकटियागंज के हिरो मियां को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया हैं।
Be First to Comment