सीतामढ़ी : ज़िला मुख्यालय डुमरा के बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को पोषण मेला लगाकर राष्ट्रीय पोषण माह की शुरूआत की गयी। इसकी शुरुआत डीडीसी तरनजोत सिंह ने दीप जलाकर की।
इस मौके पर डीडीसी ने प्रखंडों के स्टॉल पर जाकर पोषण संबंधित जानकारी ली। एक छोटे से बच्चे को अन्नप्राशन के साथ-साथ गोद भराई की रस्म भी पूरी की गयी।
राष्ट्रीय पोषण मेला में जिले के बाल विकास परियोजना की सेविका, एससीडीपीओ और जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रंजना भारती मौजूद थीं।
इस अवसर पर डीडीसी ने पौधरोपण और हस्ताक्षर अभियान चलाकर पोषण संबंधी जागरूकता को बढ़ावा दिया। डीडीसी ने बताया कि सीतामढ़ी जिला एक आकांक्षी जिला है और इसमें पोषण भी इसका एक मानक है। बच्चे स्वस्थ होंगे तभी मेरा देश स्वस्थ होगा।
Be First to Comment