छपरा जिले मेंं एक शिक्षक को बाजार में जाली नोट खपाना भारी पड़ गया। दुकानदारों ने शिक्षक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब शिक्षक हवालात की हवा खा रहा है।
दरअसल मास्टर साहब तरैया थाने के पचरौर बाजार में जाली नोट देकर सब्जी खरीद रहे थे। एक दुकानदार ने उन्हें 100 रुपये के जाली नोट के साथ पकड़ लिया। तलाशी के दौरान शिक्षक के पास पांच हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए। इसके बाद उनकी खातिरदारी कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपित शिक्षक नरायणपुर गांव निवासी निवासी पंकज बैठा है। वह तरैया के प्राथमिक विद्यालय, भलुआ भिखारी में पदस्थापित है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के समक्ष बाजार के सब्जी दुकानदार, किराना दुकानदार सहित अन्य दुकानदार भी एकत्रित हो गये।
दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि विगत एक सप्ताह से पचरौर बाजार में कोई 100 रुपये का जाली नोट किसी न किसी दुकानदार को दे रहा था। रविवार की शाम में उक्त व्यक्ति ने सब्जी खरीदकर दुकानदार को 100 रुपये का नोट दिया। दुकानदार ने जब चेक किया तो नोट जाली था।
इसके बाद हल्ला करने पर अन्य दुकानदार वहां जमा हो गये। सभी ने जाली नोट खपाते जालसाज शिक्षक को पकड़ पुलिस को सौप दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Be First to Comment