मोतीहारी। 25 अगस्त को चर्चित सच्चिदानंद प्रसाद स्वर्णकार हत्याकाण्ड का पुलिस ने उद्भेदन किया। .लूट के दौरान लुटेरों द्वारा नशे का हाई डोज देने के कारण स्वर्णकार की मौत हुई थी। लूट की वारदात में 8 अपराधी शामिल थे। पुलिस ने सात को गिरफ्तार किया है। एक अभी फरार चल रहा है। जिसे स्वर्णकार अपना समझकर घर मे रखे थे वही घटना का लाइनर निकला। लाइनर को पुलिस भेज जेल चुकी है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान पाँच लुटेरों की गिरफ्तार किया है। एक टाटा टियागो कार, हथियार, मादक पदार्थ सहित लूट का लगभग बारह किलो चाँदी बरामद किया। मोतिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण कुमार गुप्ता ने15 पुलिस अधिकारी का टीम गठित किया। जिसमें 9 पुलिस अधिकारी एवं 7 पुलिस बल का टीम गठित किया। टीम के द्वारा अंजाम देने वाले अपराधियों पर नजर रखा जारहा था। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
मोतिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण कुमार गुप्ता ने मोतिहारी शहर के छतौनी में गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी में पांच अपराधियों को धर दबोचा। पकड़े अपराधियों में मोतिहारी जिले के छतौनी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार,मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भटहा निवासी सनोज कुमार, छतौनी थाना क्षेत्र के अमर छतौनी निवासी पप्पु साह,नगर थाना क्षेत्र के जानपुल पुल चौक स्थित मिस्कॉट निवासी सौरभ कुमार एवं हरिसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी जय नारायण सहनी शामिल है।
पुलिस ने इन अपराधियों से लूटी गई 12 किलो चांदी, 3 देसी कट्टा, 3 गोली, एक कार एवं 2 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है। उसे रविवार को न्यायालन भेजेगी। टीम में मोतिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण कुमार गुप्ता, छतौनी थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक नित्यानंद चौधरी, नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, डूमरियाघाट थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार, छौड़ादानो थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, छतौनी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार पाठक, तकनीकी शाखा केसिपाही मुन्ना कुमार, कुमार चिरंजीवी,नित्यानंद दूबे,, रामजी प्रसाद एवं एसआईटी के चंदन कुमार और इंशू राज तथा प्रिंस कुमार शामिल थे।
मोतिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण कुमार गुप्ता ने बताया कि अपराधियोंने डूमरियाघाट थाना क्षेत्र में लूट एवं छतौनी थाना क्षेत्र के मिशन चौक स्थित एक शिक्षक के घर में भी लूट का अंजाम दिया था।
विदित हो कि 25 अगस्त को छतौनी थाना क्षेत्र के बैंक रोड स्थित स्वर्ण वयवसायी 72 वर्षीय सच्चिदानंद प्रसाद के घर में घूसकर अपराधियों ने उनको हत्या कर दिया था। इस दौरान अपराधियों ने घर में रखे आभूषण और पैसा लूटकर ले गये थे। पुलिस ने 3 सितम्बर को बरियारपुर एनएच 28 के पास घेराबंदी का एक कार को रोक कर तलाशी ली तो 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया। निशानदेही के आधार पर घटना मेंशामिल दो और अपराधी दबोचे गये।
Be First to Comment