बुधवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय पहुंचे। यहां पर उन्होंने समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों की बात सुनी। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर उचित दिशा-निर्देश दिया।
यहां पर जमीन विवाद से संबंधित मामले अधिक पहुंचे थे। मंत्री ने सभी फरियादियों को उनकी समस्या का जल्द से जल्द निदान कराने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा यह सहयोग कार्यक्रम जनता के सहयोग के लिए चलाया जा रहा है। इसमें जनता की सभी समस्याओं का निवारण किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि जल्द ही जमीन कि सारी प्रक्रिया 3-4 साल में ऑनलाइन हो जाएगी। इसके बाद लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। जमीन से संबंधित सभी काम आसान हो जाएंगे।
इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान पर कि जातीय जनगणना को लेकर भाजपा में मतभेद है उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के मालिक थोड़ी है, जो वह कह रहे हैं कि भाजपा में मतभेद है।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी ने ट्विट सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि एनडीए गठबंधन ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन, इस कोरोना काल में 15 लाख रोजगार चले गए। इसको लेकर रामसूरत राय ने कहा कि इसका मतलब विपक्ष मान रहा है कि एनडीए ने बिहार में चार लाख रोजगार दिए हैं।
Be First to Comment