सीतामढ़ी के रीगा मील चौक स्थित मिडिल स्कूल परिसर में बुधवार को कोविड-19 का टीकाकरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
टीकाकरण के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों ने आरोप लगाया कि चुनिंदा लोगों को बिना लाइन में लगे ही टिका लगाया जा रहा है जबकि बाकी लोग लाइन में घंटों खड़े है। इस पर गुस्साएं ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इस दौरान हाथापाई में लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार के हाथ की अंगुली किसी ने तोड़ दी। आक्रोशित लोगों ने डाटा ऑपरेटर के साथ गाली-गलौज कर भगा दिया।
मिडिल स्कूल के डेस्क बेंच को भीड़ ने नहीं बख्शा और तोड़ दिया। इस दौरान सड्टाी स्वास्थ्य कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ ने वहां भी स्वास्थ्य कर्मी को खदेड़ दिया।
लोगों का कहना था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी उदयभानू सिंह के इशारे पर ही लोगों को टिका दिया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी उदयभानू सिंह द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी गई। मौके पर पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत कराया।
Be First to Comment