Delhi Violence: नागरिकता कानून संशोधन (CAA) को लेकर भड़की हिं’सा से उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात बेहद खराब हो गए हैं. दिल्ली पुलिस को उ’पद्रवियों को देखते ही गोली मा’र देने का आदेश दिया गया है. दिल्ली में हाला’त बेह’द खराब हैं. एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अब भी सवेंदनशील स्थिति बनी हुई है. पुलिस का दावा है कि स्थिति सामान्य है, लेकिन हालात तनावपूर्ण हैं. पुलिस,ए एसएसपी और आईटीबीपी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में पूरे एक महीने के लिए धारा 144 लागू है. अतिरिक्त पुलिसबलों की तैनाती की गई है.
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने दिल्ली हिं’सा पर कहा है कि दिल्ली पुलिस हिंसा से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. दिल्ली पुलिस प्रभावित इलाकों में मुस्तैद है और हा’लात को काबू में कर लिया है. पुलिस हा”लात पर पूरी तरह से मुस्तै’द है. पुलिस को जैसी ही हिंसा की जानकारी मिल रही है, पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज तुरंत कार्रवाई कर रही है.
(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह aajtak फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Be First to Comment