Press "Enter" to skip to content

राशिफल 9 नवं’बर: आज तुला राशि’वालों के लिए कु’छ नया आ’र्थिक स्रोत भी बने’गा, वहीं धनु वालों का भाग्‍य’वश कोई काम होगा, पढ़े अ’पने राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में विराजमान हैं। सिंह राशि में चंद्रमा विराजमान हैं। कन्‍या राशि में शुक्र विराजमान हैं। सूर्य और बुध तुला राशि में विराजमान हैं। वृश्चिक राशि में केतु विराजमान हैं। धनु राशि में गुरु विराजमान हैं। मकर राशि में शनि विराजमान हैं। मीन राशि में मंगल गोचर में चल रहे हैं। वक्री हैं मंगल। शुक्र और सूर्य नीच के हैं। गुरु और शनि स्‍वग्रही हैं। चंद्रमा अपने से द्वितीय भाव में हैं। अच्‍छी स्थिति है। सुधार है ग्रहों की स्थिति में लेकिन जब तक सूर्य और शुक्र उच्‍च न हो जाएं तब तक थोड़ी परेशानी रहेगी।

 

राशिफल-

 

मेष-पहले से सुधार की ओर हैं। मंगल जिस दिन वक्री नहीं रहेंगे और सूर्य उच्‍च के हो जाएंगे उस दिन से आप नायक-नायिका की भांति चमकने लगेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान रखें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे आप। सूर्यदेव को जल देते रहें। लाल वस्‍तु को पास रखें।

 

वृषभ-थोड़ा कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। लेकिन भूमि-भवन-वाहन की खरीदारी, भौतिक सुख-संपदा में वृ्द्धि सम्‍भव है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। मां काली की शरण में बने रहें।

 

मिथुन-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम सफलता की ओर ले जाएगा। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी होगी। भाइयों और मित्रों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

 

कर्क-आर्थिक और व्‍यापारिक रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य सुधार में है। प्रेम और व्‍यापार थोड़ा जोखिम भरा है। लेकिन रुपए-पैसे का आवक बना हुआ है। कोई समस्‍या नहीं है। बस निवेश से बचें। सूर्य’देव को निरंतर जल दें।

 

सिंह-एक सकारा’त्‍मकता आई है। उर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे आप। ताम्र’पात्र या कोई ऐसी वस्‍तु अ’पने पास रखे रहें।

 

कन्‍या-खर्च को लेकर परेशान हैं। चिंता’कारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टि’कोण से भी सही चल रहे हैं। बस खर्च पर थोड़ा नियं’त्रण करना है। सूर्यदेव को जल दें।

 

तुला-आर्थिक मा’मले सुलझेंगे। रुपए-पैसे का आव’क बनेगा। कुछ नया आर्थिक स्रोत भी बनेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। मां का’ली की शरण में बने रहें।

 

वृश्चिक-शासन सत्‍ता पक्ष के करीब आएंगे। राजनी’तिक और व्‍यवसायिक लाभ होगा। स्‍वा’स्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम और व्‍या’पार आपका सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

 

धनु-भाग्‍य’वश कोई काम होगा। रोजी रोजगार में आ’गे बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम से बेहतर की ओर है। व्‍यवसायिक स्थिति आप’की अच्‍छी है। सूर्यदेव की अरा’धना करें। उन्‍हें जल दें।

 

मकर-चोट लग सक’ती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चलते रहेंगे। ताम्र’पात्र दान करें। कोई हरी वस्‍तु पास रखें।

 

कुंभ-जीवन’साथी का सानिध्‍य‍ मिलेगा। रोजी-रोजगार में तर’क्‍की करेंगे। छुट्टी सा महसूस करेंगे। रंगीन बने रहेंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। कुल मि’लाकर अच्‍छा समय है। मां काली की शरण में बने रहें।

 

मीन-वि’रोधी परास्‍त होंगे। रुका काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशी’र्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्रा’प्ति होगी। स्‍वा’स्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍ट’र्बिंग रहेगा लेकिन कोई बड़ी स’मस्‍या नहीं होगी। प्रेम और व्‍यापार सही च’लता रहेगा। चंद्रमा को प्रणाम करें। सूर्य’देव को निरंतर जल दें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *