MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शुक्रवार दोपहर नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार में नौवीं की एक नाबालिग छात्रा भूमि कुमारी (16) ने आत्मह’त्या कर ली. घर के दूसरे तल्ले पर बने कमरे में बने लोहे के क’ड़ी में दुपट्टा का फंदा लगाकर उससे झू’ल गई. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने जां’च पड़’ताल करते हुए श’व को क’ब्जे में ले कर उसे पोस्टमॉ’र्टम हेतु एसकेएमसीएच भिजवाया. पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन एक मोबाइल फोन मिला है. पी’ड़ित पक्ष ने देर शाम तक अपना ब’यान द’र्ज नहीं कराया था.
मिले जानकारी के अनुसार नई बाजार मोहल्ले में युवती ने दुपट्टे के फं’दे से झू’ल कर अपनी जा’न दे दी. दोपहर साढ़े तीन बजे जब भाई मोहित खाना खाने घर पहुंचा तो इसकी जानकारी हुई. फां’सी लगा कर आत्महत्या करने के मामले में उसकी माँ ने बताया की उसकी बेटी की ट्यूशन पढ़ने के दौरान लकड़ी ढाही मोहल्ले के एक युवक से दोस्ती हो गई थी, जिससे वह बातें करती थी. उक्त लड़के ने उनसे भी बात कर शा’दी करने की बात कही थी. युवती की चाची ने बताया की दोपहर में ही बात हुई थी, भूमि खाना बना कर कपडे धो’ने लगी तब वह नीचे सोने चली गई.
मृ’त युवती के भाई ने बताया की दोपहर काम से आने पर खिड़की से उसने बहन हो दुपट्टे के फं’दे से झू’लते देखा. घ’टना के वक़्त घर में कोई नहीं था. माता पिता काम करते है और भाई भी एक शो रूम में काम करता है. जवान बेटी की मृ’त्यु से माता पिता का रो-रो कर बु’रा हा’ल था. घटना की सूचना पर आसपास लोगों की भी’ड़ इक’ठ्ठा हो गई. घट’नास्थल से पुलिस ने एक मोबाइल बरा’मद किया है जिस पर किसी युवक का बार-बार कॉल आ रहा था. परिजनों ने बताया की उक्त मोबाइल मृ’तका को उन्होंने नहीं दिया था.
मामले में नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया की प्रथमदृ’ष्टया मामला आत्मह’त्या का ही है. घट’नास्थल से कोई सुसा’इड नोट बरा’मद नहीं हुआ है पर एक मोबाइल बरा’मद किया गया है. उन्होंने बताया की मृ’तका के भाई के कथ’नानुसार मोबाइल तो बहन का ही है पर किसने दिया इसकी जानकारी नहीं है. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तक तक परिजनों द्वारा श’व को चौकी पर लि’टा दिया गया था. पोस्टमॉ’र्टम रिपो’र्ट आने के बाद ही स्थिति स्प’ष्ट हो पायेगी और आत्मह’त्या का कार’णों का प’ता चल सकेगा.
4 Comments