Press "Enter" to skip to content

मैदान में व बगल की सड़क पर खेल रहे थे बच्चे

दरभंगा जिले के मनीगाछी में बाजितपुर पंचायत के पंडौल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण शनिवार को बीडीओ डीएल यादव ने किया. इस दौरान व्यापक अनियमितता मिली. इस दौरान विद्यालय के बच्चे मैदान में व बगल की सड़क पर खेल रहे थे.

बीडीओ ने बताया कि विद्यालय में पदस्थापित 15 शिक्षकों में दो दीर्घकालिक अवकाश में थे. शेष उपस्थित शिक्षक आपस में बात करने में मशगूल थे. विद्यालय की बदतर शैक्षणिक स्थिति के संबंध में उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में वर्ग कक्ष रहने के बावजूद महज चार कमरों में ही शैक्षणिक कार्य चलाया जा रहा था. शेष कमरों में साफ-सफाई नहीं थी. वर्ग संचालन के लिए रुटीन चार्ट नहीं था.

एचएम एमडीएम की खानापूरी करने में लगे थे. एमडीएम की जांच में पाया गया कि विद्यालय में उपस्थित महज 58 बच्चों के जगह 222 बच्चों की हाजिरी बनी थी. एमडीएम का कोई मेन्यू नहीं था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एचएम से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जांच की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जा रही है.

इधर, बताया जा रहा है कि अगर अन्य स्कूलों की भी इसी तरह औचक जांच की जाये, तो अधकांश विद्यालयों में खासकर एमडीएम में फर्जीवाड़ा सामने आ जायेगा.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *