Press "Enter" to skip to content

जदयू सां’सद अजय मंडल का Audio वायर’ल : कार्य’कर्ता से बोले – BJP के खि’लाफ प्रचा’र करो

पीरपैंती के पूर्व विधा’यक सह निर्दलीय प्रत्’याशी अमन कुमार का समर्थन और भाज’पा का विरोध करने का जदयू सांसद अजय मंडल का ऑडियो वायर’ल हुआ है। आरोप है कि ऑडियो पीर’पैंती के कह’लगांव टोला के एक जदयू कार्य’कर्ता चंदन कुमार ने वायरल किया है। यह क्षेत्र में चर्चा का विष’य बना हुआ है।

 

ऑडियो में सांसद निर्द’लीय प्रत्याशी अमन कुमार को सम’र्थन देने की बात कहते हुए जदयू नेतृत्’व के निर्देश पर ऐसा करने की बात कह रहे हैं। चंदन ने फोन कर सांस’द से पू’छा कि तीन दिन पहले आप पीरपैंती आये थे, लेकिन हम’लोगों को सूच’ना नहीं मिली। उसने पूछा कि चर्चा है कि आप (सांसद) निर्दलीय प्रत्या’शी अमन कुमार को समर्थन दे रहे हैं। इस पर सांसद ने कहा कि हाई लेवल से भाजपा का विरोध करने का निर्देश है, क्योंकि जहां भी जदयू का उम्मी’दवार खड़ा है, वहां भाजपा के इशारे पर लोज’पा ने अपना उम्मीद’वार खड़ा कर दिया है, जो एक साजिश है।

 

डिप्टी सीएम ने सांसद की आ’लोचना की थी

शनिवार को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पीरपैं’ती के बाखरपुर में चुनावी सभा को संबो’धित करते हुए कहा था कि सांसद द्वारा गठबंधन विरोधी काम करने की जान’कारी मिली है। इसको लेकर उनसे बात हुई है। बातचीत के दौरान बताया कि भाजपा और जदयू के कारण ही सांसद बने हैं। मतदा’ताओं में भ्रम फैला रहे हैं।

 

तोड़-मरोड़ कर ऑडियो सुनाया जा रहा : सांसद

उपमुख्य’मंत्री के लगाए आरोप और विवादित ऑडियो के बाद रविवार को सांसद अजय मंडल काफी मुखर दिखे। उन्होंने कहा कि गठबंधन विरो’धी काम नहीं किया हूं। कहा कि न ललन न अमन के साथ हूं। मैं एनडीए के साथ हूं। एनडीए के उम्मी’दवार का प्रचार कर रहा हूं। पीरपैंती की जनता 2019 के लोक’सभा चुना’व को लेकर विरोध कर रही थी। उन्हें समझा रहा हूं। बात’चीत 20 मिनट हुई है। 18 मिनट की बात’चीत गायब है। मैं किसी का फोन टेप नहीं करता हूं।

 

कुछ कीटाणु की वजह से पॉ’जिटिव रिपोर्ट आ रही

सांसद ने अपनी कोरोना रिपोर्ट पर कहा कि डाक्टर की सलाह पर प्रचार के लिए निकला हूं। मेडिकल साइंस के अनुसा’र कोरोना का एक भी वायरस शरीर में रहता है तो की रिपोर्ट पॉजि’टिव आती है। मगर मुझसे लोगों को कोई खतरा नहीं है। क्षेत्र में लोग दूरी बना’कर चल रहे है।

 

 

मेरे सभी बड़े और छोटे भाई

एक सवा’ल के जवाब में सांसद निशिकां’त दुबे ने कहा कि भाग’लपुर में सभी मेरे ब’ड़े और छोटे भाई है। बुलो मंडल, गोपाल मंडल, राजेश वर्मा, अजीत शर्मा, शुभानंद मुकेश सहित कई के साथ मेरा बेहत’र संबंध रहा है।

Share This Article
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *