पटना में को’रोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. और ऐसे में ने’ताओं के प्रचार प्रसार का सिल’सिला ताब’ड़तोड़ जारी है. इसी कड़ी में पटना के कुम्हरार सीट से बी’जेपी विधायक अरुण सिन्हा को’रोना संक्रमित होने के बावजूद भी प्रचार प्र’सार करते नज़र आ रहे हैं.
हैरान करने वा’ली बात तो यह है कि बीजेपी विधा’यक सरेआम स्वास्थ्य मंत्रालय और इले’क्शन कमीशन की गाइड’लाइंस की ध’ज्जियां उड़ा रहे हैं. बता’या जा रहा है कि बीजेपी वि’धायक अरुण सिन्हा 28 अक्टूबर को पॉजि’टिव हो गए थे. लेकिन बाव’जूद इस’के उन्होंने बिना किसी की चिंता किये और निय’मों को ताख पर रखकर जन’संपर्क अभि’यान शुरू कर दिया है.
कई बार मी’डिया में ख़बरें आने के बावजूद भी विधा’यक की आंख नहीं खुल रही है. बिना नेगेटिव रिपोर्ट आये ही वह लो’गों से मिल रहे हैं. और धड़ल्ले से लो’गों को जागरूक कर रहे हैं.
सो’चने वाली बात यह है कि संक्रमित होने के बावजूद जन’ता के बीच जाना कहां तक सही है. लोगों की जान को जोखिम में डाल’कर खुद अपने समर्थकों के साथ घूम- घूम’कर प्रचार प्र’सार कर रहे हैं.
Be First to Comment