Press "Enter" to skip to content

बिहार चुनाव: कांग्रे’स के हिस्से वाली सी’टों पर भाज’पा की न’जर, जी’त हासि’ल करने को इस प्ला’न पर कर रही काम

बिहार की चुना’वी जंग में आतंक’वाद का मुद्दा भी अहम हो गया है। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भा’जपा के तीन कार्यकर्ता’ओं की आतं’कियो ने हत्या कर दी थी। भाज’पा इसको लेकर आक्रामक है। इसका असर सामाजिक समीक’रणों के ध्रुवीकरण पर पड़ सकता है। इसके पहले महबू’बा मुफ्ती के तिरंगा को लेकर दिए बयान को भी भाज’पा ने उठाया था। भाजपा ने पुलवा’मा की घटना पर पाकिस्तान के खुलासे पर भी विपक्ष को घेरा है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने मह’बूबा की रिहाई के समय पर सवाल उठाया था।

 

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में अपने तीन कार्यक’र्ताओं की हत्या के बाद भाजपा के तेवर आक्रा’मक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन पर गहरा दुख भी जता’या है। नड्डा ने दो टूक कहा है कि इन कार्यकर्ता’ओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। नड्डा ने इसे का’यराना हमला करार देते हुए कहा है कि ऐसे राष्ट्रभक्तों का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है। प्रधानमं’त्री नरेंद्र मोदी ने भी युवा कार्य’कर्ताओं की हत्या की भर्त्सना करते हुए कहा है कि वे जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट काम कर रहे थे।

 

बिहार के चुनाव में रोज’गार के बड़े मुद्दे व सत्ता विरो’धी रुख को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन की चिंताएं पहले से बढ़ी हुई हैं। विपक्ष के एम-वाई समीकरण की चुनौ:ती भी है। ऐसे में एनडीए खासकर भाज’पा राजद और कांग्रेस पर ज्या’दा हमलावर है। भाजपा राष्ट्रीय मुद्दों पर कांग्रेस को ज्यादा घेर रही है। चूंकि इस बार कां’ग्रेस काफी सीटों पर चुनाव लड़ रही है और भाज’पा का मानना है कि वहां पर वह राजद के साथ मुकाब’ले वाली सीटों की तुलना में ज्यादा प्रभा’वी है। इसलिए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर बढ़त बनाने की कोशि’श की जा रही है।

पार्टी के एक प्रमुख नेता ने कहा है कि चुना’व देश का हो या राज्य का उसका असर पूरे देश पर पड़ता है। इस’लिए किस दल का चाल चेह’रा चरित्र कैसा है, यह जनता के सामने आना चाहिए। खासकर आतंक’वाद के मुद्दों पर सवाल उठा कर सबूत मांगने वालों का सच बिहार की जन’ता भी जाने। जम्मू-कश्मीर की घट’नाएं वैसे तो राज्य के चु’नावों से सीधा कोई ताल्लुक नहीं रखती हैं, लेकिन ध्रुवीकरण की स्थिति बनने पर यह घटनाएं असर डालती हैं। पुलवा:मा की घटना पर पाकिस्तान से हुए खुलासे के बाद भाज’पा को विपक्ष पर हमला’वर होने का मौका भी मिला है और वह कांग्रेस से लेकर विपक्ष के तमाम दलों के सबूत मांग:ने की बात पर करारे प्रहार कर रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *