2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह मुख्य रूप से विज्ञापनों से कमाई करते हैं। युवी, युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस नाम से क्रिकेट अकादमी चलाते हैं, जिससे उनको अच्छी कमाई होती है। इसके अलावा युवी कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिससे उन्हें करोड़ों रुपये की कमाई होती है। युवराज सिंह को बीसीसीआई से पेंशन भी मिलती है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी युवराज सिंह की कमाई में कमी नहीं आई है। बल्कि उनकी कमाई और बढ़ गई है। युवराज सिंह अलग-अलग तरह से कमाई कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल कमाई (Net Worth) करीब 304 करोड़ रुपये है। युवराज सिंह दुनिया के टॉप 10 अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं।




Be First to Comment