बिहार के चुनावी माहौल में सह और मात का खेल जबरदस्त तरीके से चल रहा है. इसके लिए नेताओं की ओर से हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को जंगलराज के युवराज बताकर पांच सवाल पूछा है.
1. कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के समय जब लोगों के काम-धंधे बंद थे, तब एनडीए की डबल इंजन सरकार ने बिहार के 9 करोड़ गरीबों को 40 किलो अनाज मुफ्त दिया. किसी को भूखा नहीं सोने दिया गया. जंगलराज के युवराज बतायें कि उन्होंने राज्य के इन 80 फीसद लोगों के लिए क्या किया?.
2. हमारी सरकार ने 2 करोड़ 38 लाख गरीब महिलाओं के खाते में 15-15 सौ रुपये डाले. उस समय युवराज किसी गरीब महिला की मदद के लिए क्यों नहीं आये?
3. गरीब-पिछड़े परिवार से आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की 85 लाख गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिये. लाकडाउन के समय उन्हें तीन-तीन सिलेंडर भी मुफ्त दिये गए. जंगलराज के राजा केंद्र में “किंगमेकर ” रहने के बावजूद गरीबों को रसोई गैस तक क्यों नहीं दिलवा सके?.
3. बिहार सरकार ने लाकडाउन के दौरान 1 करोड़ 40 लाख राशनका’र्डधारी गरीबों के खा’ते में 1-1 हजार रुपये डाले. जो युवराज आज बड़े-बड़े डपोर’शंखी वादे करते घूम रहे हैं, उन्होंने अप’नी करोड़ों की सम्पत्ति में से कि’सी की एक रुपये की भी मदद क्यों नहीं की? .
4. लाकडाउन के समय विभिन्न राज्यों में फँसे 22 लाख मज’दूरों को सुरक्षित वापस ला’ने के लिए एनडीए सरकार ने 1600 स्पेशल ट्रेन चलायी, लेकिन किसी से कि’राया नहीं लिया. उस समय युवराज ने 1000 बसें च’लाने का झूठा वा’दा क्यों किया था? उन्होंने एक मजदूर को भी घर पहुँचाने का खर्च क्यों नहीं उ’ठाया?.
5. युव’राज यदि अपने मा’ता-पिता के भयावह जंगलराज पर बात नहीं क’रना चा’हते, तो यही बता’यें कि विधायक, मं’त्री और विपक्ष के नेता की हैसियत से वे चम’की बुखार, बाढ़ और लाकडाउन के समय कि’तने गरीब परि’वारों के साथ खड़े हुए?. बिहार का गरीब-गुर’बा मुश्किल वक्त में मदद करने वा’लों को याद रखता है.
Be First to Comment