बिहार में दूसरे चरण के मत’दान के लिए सि’यासी घमा’सान चरम पर है। नेताओं और दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार अभिया’न में झोंक दी है। नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच महाग’ठबंधन की ओर से सीएम कैंडि’डेट ने मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हम’ला बोलते हुए कहा कि उनके राज में प्रदेश में खूब घोटाले हुए। भ्रष्टा’चार की फाइलें भी जलाई गईं।
तेजस्वी ने पटना में पत्र’कारों से बातचीत करते हुए आरो’प लगाया कि नीतीश के राज में 60 से ज्यादा घो’टाले हुए। उन्होंने कहा कि सृजन घोटाला भी इसी दौ’रान हुए। इन घो’टालों का सच छिपाने के लिए फा’इलें भी ज’लाई गईं। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में कमाई, पढ़ाई, दवाई के लिए क्या किया। उनकी सर’कार आई तो कमाई, पढ़ाई, दवाई और सिंचाई के लिए सुनवा’ई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में 15 वर्ष के शास’नकाल में मुख्यमं’त्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वा’स्थ्य और उद्योग चौपट करने के साथ-साथ दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य ब’र्बाद किया है इसीलिए वह बेरोज’गारी, नौकरी, कार’ख़ाने, निवेश और पला’यन पर कभी कुछ नहीं बोल’ते। नल जल योजना पर निशा’ना साधते हुए तेजस्वी ने कहा नीतीश कुमार के मुख्’यमंत्री रहते प्रदेश में भ्रष्टा’चार बहुत बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: मुंगेर हिंसा पर CISF रिपोर्ट- पुलिस फाय’रिंग में गई थी युवक की जान
मुंगेर के पीडि़त परिवा’र की करेंगे मदद
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुंगेर की घटना जालि’यावाला बाग की तरह की घटना थी। उनकी सर:कार आई तो वह मुंगेर के पीडि़’त की मदद करेंगे।
Be First to Comment