Press "Enter" to skip to content

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस जिले के लिए 13 बड़ी घोषणाएं की, एक-एक का नाम जानें….

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के दौरान गया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की. सीएम नीतीश ने गया शहर को जाम से निजात दिलाने को लेकर फ्लाई ओवर बनाने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि गया जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं, कुछ नये काम और कराये जायेंगे.

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इमामगंज प्रखंड में मोरहर नदी पर कोठी वीयर का निर्माण कराया जायेगा.इमामगंज प्रखंड अंतर्गत लावावार, बारा एवं सोनदाहा बांधों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.बसतपुर वीयर से लोदीपुर तक पईन का जीर्णोद्वार, पुलिया का चोड़ीकरण एवं लोदीपुर तक पईन का विस्तारीकरण किया जायेगा. नगर क्षेत्र अंतर्गत घुघरीटांड एवं मुफस्सिल मोड़ पर 2 फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जायेगा। इससे शहर में जाम की समस्या कम होगी.

इसके अलावे सीएम नीतीश ने गया-परैया-गुरारू होते हुये औरंगाबाद रफीगंज जोड़ने वाले पथ का चौड़ीकरण कराने की घोषणा की है. इमामगंज प्रखंड के कोठी से सलैया होते हुए सीमावर्ती राज्य (झारखंड) को जोड़ते हुए पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा.बेल्थू गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जायेगा.कंडी नवादा एवं सिलौंजा में 2 पार्कों का निर्माण कराया जायेगा. गया जिले में 14 प्रखंडों क्रमशः अत्तरी, कोंच, गया सदर, टेकारी, डुमरिया, परैया, फतेहपुर, बाराचट्टी, मानपुर, वजीरगंज, आमस, मोहनपुर, गुरारू एवं बांकेबाजार में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण कराया जायेगा. गया रेलवे स्टेशन से रामशिला जाने वाले पथ में बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर आर०ओ०बी० का निर्माण कराया जायेगा। गया जिला अन्तर्गत बेला-पनारी रोड से शाकिर बिगहा तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य कराया जायेगा. बांकेबाजार प्रखंड अन्तर्गत ग्राम बारा में बड़की एवं मंझियावों नदियों पर पुलों का निर्माण कराया जायेगा. इमामगंज में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी.

उन्होंने कहा कि इन सब कामों को करा दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त गया जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *