Press "Enter" to skip to content

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का नि’धन, 85 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

इस वक्त की दुखद खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से निकलकर सामने आ रही है, जहां अयोध्या  राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है। 85 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार 12 फरवरी की देर रात अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था। बीते तीन फरवरी से ही अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।पीजीआई की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया कि अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास जी ने आझ अंतिम सांस ली, उन्हें 3 फरवरी को स्ट्रोक के कारण गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। आचार्य सत्येन्द्र दास के निध’न से शोक की लहर है।दिवंगत आचार्य सत्येंद्र दास के नि’धन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का नि’धन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *