मुजफ्फरपुर : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में जिले के जविप्र दुकानदारों ने जिलाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। जिला महामंत्री नागेन्द्र पासवान, जिला सचिव बसंत कुमार, जिला संयोजक संजीव कुमार चंदन कुमार, संगठन मंत्री संजीव कुमार सिंह व प्रखंडों के आए विक्रेताओं ने नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि पटना के गर्दनीबाग में बीते 20 जनवरी से विक्रेताओं की मांगों को लेकर संगठन के नेता अंबिका प्रसाद यादव आमरण अनशन पर हैं। उनकी मांगों के समर्थन में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। इसके बाद आठ सूत्री मांग-पत्र जिला प्रशासन को सौंपा गया।
Be First to Comment