मुजफ्फरपुर के रामबाग अभ्युदय संघ सरस्वती पूजा समिति द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर पिछले 75 वर्षों से प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं पूजा के दूसरे दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित रहेंगे। जिसके बाद बुधवार को मूर्ति विसर्जन की जाएगी।
इस दौरान समिति के सदस्य अनिल गुप्ता ने बताया कि आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री द्वारा इस समिति का नाम रखा गया है। साथी ही मोहल्लेवासियों के सहयोग से यह पूजा सफल हुई। जिसमें अनिल कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, रमन कुमार, अमन कुमार, सुनील कुमार, अमरेंद्र कुमार, राजा पटेल, रोहित कपूर राजा कपूर का विशेष सहयोग रहा।
Be First to Comment