Press "Enter" to skip to content

लालू को नहीं जानती थीं ममता कुलकर्णी, सुनाया ऐसा किस्सा की जान कर आप भी रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने तीन दशक पुराना किस्सा सुनाया, जब वह पटना में एक डांस शो करने आई थीं। बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू यादव के एक करीबी विधायक ने यह शो कराया था, जो काफी चर्चा में रहा था। इसमें उन्होंने 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन के मशहूर गाने ‘राणा जी मुझे माफ करना’ पर डांस किया था। ममता कुलकर्णी ने कहा कि वह उस समय जानती नहीं थीं कि लालू कौन हैं और बिहार कहां है। पटना पहुंचकर जब नक्सली के बारे में सुना तो वह चौंक गई थीं। जिस होटल में उन्हें ठहराया गया था वहां पर हजारों लोगों को देखकर दंग रह गई थी।

ममता कुलकर्णी ने कहा कि वह गोवा में एक कार्निवाल में हिस्सा लेने गई थीं। वहां पर उनके सेक्रेटरी का फोन आया था। उसने कहा कि ममता तुम्हें यहां से सीधा बिहार जाना है, एक शो है वहां। ममता ने बताया कि उस वक्त उन्हें मालूम ही नहीं था कि लालू कौन हैं। वह 10 डांसर्स, मेकअप आर्टिस्ट, कोरियोग्राफर, हेयर ड्रेसर की टीम के साथ फ्लाइट से बिहार पहुंची।

ममता ने बताया कि हम लोग एयरपोर्ट पर उतर कर गाड़ी से चल रहे थे। तब हेयर ड्रेसर को याद आया कि वह बॉब पिन लाना भूल गई है। फिर ममता ने उससे कहा कि आगे दुकान आएगी तो वहां से ले लेना। जब ड्राइवर को दुकान पर रोकने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया। उसने कहा कि यहां नहीं रुक सकते हैं यह नक्सलाइट एरिया (नक्सल प्रभावित क्षेत्र) है।ममता कुलकर्णी यह शब्द सुनकर थोड़ी हैरान हुईं। जब ड्राइवर ने इसका मतलब बताया तो उनके दिल की धड़कनें बढ़ गईं। जब वह होटल पहुंचे तो दोनों तरफ 200 पुलिस वाले खड़े हुए थे। जब कमरे में पहुंचे और दरवाजा खोला तो वहां पर हजारों लोग बैठे हुए थे। पूरा सुइट भरा हुआ था। महिलाएं और बच्चे भी थे।

उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद फोन आता है कि शो तैयार है। हम सब लोग वहां पहुंचते हैं तो ड्रेसिंग रूम में भी हजारों लोग थे। तैयार होने की जगह तक नहीं मिली। सभी लोग ट्रैक पैंट पहने हुए थे। हमें लांबा-लांबा घूंघट गाने पर डांस करना था। सभी ने ट्रैक सूट में ही स्टेज पर जाकर दो बैक-टू-बैक गाने पर डांस किए। फिर सभी डांसर्स कमरे में आकर बैठ गए, वे डरे हुए थे। वहां से लोग जाने को तैयार नहीं थे। मैंने सेक्रेटरी को फोन किया और कहा कि तुम्हें बिहार में शो लेने के लिए किसने बोला। तब उसने बताया कि उसने पैसे की वजह से हां बोल दिया था।

ममता ने कहा कि वह अपने सेक्रेटरी पर भड़कीं और उसे कहा कि तुम पैसे को अहमियत दे रहे हो, देखना चाहिए था कि बिहार किधर आता है। उन्होंने कहा, “फिर सभी डांसर्स एयरपोर्ट गए। किसी ने बोला कि अगर यह फ्लाइट छूट गई तो अगली सात दिन के बाद मिलेगी। फिर मैं महाकाल का महामृत्युंजय जाप कर रही थी। फ्लाइट आई, हम बैठे। जैसे ही टेक-ऑफ हुई तो सभी डांसर्स ने तालियां बजाने लगे।”

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *