बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सम्राट ने कहा कि बिहार में 730.59 करोड़ रुपये की लागत से दो नई रेल परियोजनाओं पर काम जल्द शुरू होगा। इसमें बिहटा-औरंगाबाद और सुल्तानगंज-देवघर रेल लाइन शामिल है। इन दोनों लाइन के चालू हो जाने के बाद बिहार के रेल यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि 290 करोड़ की लागत से भागलपुर के सुल्तानगंज और झारखंड के देवघर के बीच नई रेल लाइन प्रस्तावित है। 78.08 किलोमीटर के इस रूट के शुरू हो जाने के बाद श्रावणी मेला में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो जाएगी। इस रेलवे लाइन के चालू होने पर सुल्तानगंज, असरगंज, तारापुर, बेलहर और देवघर के लोग सीधे ट्रेन सेवा से जुड़ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के बीच 12.90 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन के लिए 440.59 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर चुकी है। यह ट्रैक बिहटा-औरंगाबाद नई लाइन का ही एक हिस्सा है। इसके शुरू हो जाने के बाद बिहार की राजधानी पटना और औरंगाबाद के बीच की दूरी महज डेढ़ से दो घंटे में तय हो जाएगी। इस रेल मार्ग पर 14 स्टेशन प्रस्तावित हैं।
सम्राट चौधरी ने बुधवार और गुरुवार को दिल्ली विधानसभा के चार क्षेत्रों में एनडीए के पक्ष में चुनाव सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने ददावा किया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। लोग केजरीवाल की आपदा सरकार से मुक्ति पाने का फैसला कर चुके हैं। उन्होंने संगम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चंदन कुमार चौधरी, रिठाला सीट से प्रत्याशी कुलवंत राणा, सुल्तानपुर माजरा सीट से प्रत्याशी करमवीर कर्मा तथा किराड़ी के प्रत्याशी बंजरग शुक्ला के पक्ष में प्रचार किया।

बिहार में दो नई रेल लाइन का काम जल्द शुरू होगा, अश्विनी वैष्णव से मिले सम्राट चौधरी
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment