बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण मे 73 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान करीब 50 बूथों पर EVM मशीन काम नहीं कर रही है। जिससे मतदाताओं को वोटिंग करने मे काफी परेशानी हो रही है। दिनारा के बूथ नंबर 14 पर सुबह के नौ बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका।
इन बूथों पर भी EVM मशीन खराब
मुंगेर विधानसभा के बूथ 165 और 231 पर EVM में खराबी
ईवीएम में राजद प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह तो है। लेकिन बटन गायब है।
मतदाताओं को इससे काफी परेशानी हो रही है।
आरा के बिहिया गांव स्थित बूथ संख्या 286 पर EVM खराब
मतदान शुरू होने के बाद EVM में आई खराबी, फिलहाल मतदान बाधित
रोहतास के बूथ संख्या 245 पर EVM में खराबी आई है
पिछले करीब एक घंटे से मतदान बाधित है
बोधगया के 26 क का वीवी पैट मशीन खराब
इसको बदलने में लग रहा है समय
मशीन से पर्ची नहीं निकल पा रही है
30 मिनट लेट से शुरू हुई वोटिंग
गया के बूथ संख्या 36व 36 क पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन खराब
आंगनवाड़ी सेविका ट्रेनिंग नहीं मिलने का लगा रही आरोप
बोधगया प्रखंड के बूथ संख्या 18 पर 20 मिनट देर से शुरू हुई वोटिंग।
गया के बूथ संख्या 27 ए प्रोजेक्ट स्कूल बूथ पर ईवीएम खराब
वोटिंग अब तक नहीं शुरू हो सकी है
बूथ संख्या 105 पर ईवीएम खराब रहने के कारण एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान
जहानाबाद के मतदान केंद्र संख्या 170 पर भी EVM में खराबी आई है
लखीसराय के सूर्यगढ़ा विधानसभा में 301 और 240 बूथ पर ईवीएम खराब
औरंगाबाद के बूथ संख्या 162 ईवीएम में खराबी आई है
गया के मखदुमपुर के बूथ नंबर 151 पर ईवीएम खराब
जमुई के नया गांव के बूथ पर भी ईवीएम खराब
भभूआ के बूथ नंबर 131 और 142 पर ईवीएम खराब
सासाराम,कैमूर के कई बूथों पर भी ईवीएम खराब है।
बांका के भी कई बूथों पर ईवीएम खराब हुई है।
आरा के कई बूथों पर भी ईवीएम खराब
बड़हरा विधान’सभा के कोहल रामपुर गांव के बूथ सं’ख्या 69 पर ईवीएम ख’राबी की शि’कायत मिल रही है।
मत’दान केंद्र में रोश’नी कम होने की शिकायत
पटना के पाली’गंज की बूथ संख्या 166 पर लोगों ने मतदान केंद्र के भीतर रोश’नी कम होने की शि’कायत की है। साथ ही EVM को सही प्र’कार से नहीं रखे जा’ने को लेकर भी शिकायत की है। मतदान करने आए लोगों का कह’ना है कि EVM को लेकर अ’च्छी व्यव’स्था नहीं की गई है। वहीं, मुंगेर के तारा’पुर के 175 और 164 बूथ पर मत’दान नहीं हो रहा है।
करीब डेढ़ घंटे से EVM खरा’ब है। वहीं,ग’या के उत्क्रमित गौरी कन्या उच्च विद्या’लय में अब तक वो’टिंग की प्र’क्रिया शुरू नहीं हुई है। अभी तक थर्मल स्क्री’निंग व’गैरा-वगैरा की जांच ही हो रही है. हा’लांकि कुछ ही लोग हैं लेकिन सोशल डिस्टें’सिंग की मांगों की ख्याल नहीं र’खा गया है भा’इयों का आदेश है कि 7:00 बजे तक वो’टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाए’गी। लेकिन अभी सु’बह के 7:00 बज के 7 मिनट हो रहे हैं। लेकिन अब त’क यह वोटिंग का का’म शुरू नहीं हुआ ।
One Comment