मुजफ्फरपुर में समाजसेवी, राजनीतिज्ञ व पूर्व वार्ड पार्षद नंद कुमार शाह उर्फ नंदू बाबू की द्वितीय पुण्यतिथि पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
जहां राज्य के मंत्री केदार गुप्ता व पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने नामकरण व प्रतिमा लगाने के संबंध में संयुक्त घोषणा की। जिसमें सरैयागंज टावर रोड का नाम नंदू बाबू के नाम पर होगा। साथ ही उनके द्वारा स्थापित संस्थाओं और नगर निगम परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
इसका समर्थन मेयर निर्मला साहू, डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा, आर के सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक विजेंद्र चौधरी, कांटी विधायक व पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, गायघाट विधायक निरंजन राय, एमएलसी बंशीधर बृजवासी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया व अन्य लोगों ने किया। नंदू बाबू को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि नंदू बाबू अंतिम व्यक्ति की आवाज थे।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. इकबाल मोहम्मद शमी, नंदू बाबू स्मृति समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेंमधेपुरा विवि के पूर्व कुलपति डॉ. रिपुसूदन श्रीवास्तव, पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार, शक्ति सामंत, चंद्रिका साहू, देवीलाल, अश्विनी खत्री, चंदा देवी, डॉ. नितेंद्र किंजल, विकास गुप्ता, कैप्टन कामेश्वर प्रसाद, राज मंगल शाह, प्रो. सुरेश प्रसाद साह, विश्वजीत कुमार, रत्नेश कुमार, रामानंद गुप्ता, विनोद गुप्ता, सीताराम साह आदि उपस्थित रहे।
Be First to Comment