KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : आगामी पर्व त्यौहार एवं विधानसभा चुनाव को शां’तिपूर्ण एवं नि’ष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने हेतु किशनगंज प्रशासनिक महकमा विशेष सक्रिय होकर कार्य कर रही है. चुनाव में आदर्श आचा’र संहि’ता का स’ख्ती से पा’लन एवम वि’धि व्यव’स्था का पालन को लेकर किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष खुद सड़क पर उत’रकर बहादुरगंज क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में एरिया डोमिनेशन कर जिला पुलिस एवं अर्द्धसै’निक ब’लों के साथ फ्लै’ग मा’र्च किया गया.
वही किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा लोगो को संदे’श देते हुए कोविड 19 के निर्दे’शों का पालन करने, बिहार विधानसभा चुनाव-2020 एवं आगामी पर्व त्यौहार के शां’तिपूर्ण समापन हेतु किशनगंज पुलिस के द्वारा प्रत्येक बिंदुओं पर पै’नी नजर रखी जा रही है.सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी तैयारियों को पूरा करने को लेकर किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के द्वारा समय-समय पर इसकी समी’क्षा की जा रही है.
अप’राधी, श’राब त’स्करों, माफि’याओं, वारं’टियों, फरा’रियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्दे’श के आलोक में किशनगंज जिले के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एसपी के निर्दे’श पर जिले के पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में केंद्रीय अर्धसै’निक ब’ल एवं जिला पुलिस ब’ल के साथ लगातार फ्लै’ग मा’र्च एवं सघ’न वाहन चेकिं’ग किया जा रहा है.चेक पोस्टों पर खुद एसपी निगरानी रख कर प्रत्येक वाहनों एवं राहगीरों पर क’ड़ी नज’र रखी जा रही है.
किशनगंज के मतदानकर्मियों को भ’यमु’क्त वातावरण में चुनाव कराने हेतु जिला पुलिस हर संभ’व प्रयास कर रही है.’ इस सम्बंध में किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया की कोविड-19 के इस दौर में किशनगंज जिला में शां’तिपूर्ण एवं नि’ष्पक्ष रूप से चुनाव करवाने के अलावे आगामी पर्व को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाने हेतु किशनगंज पुलिस लगातार कृतसंक’ल्पीत है. हर चुनौ’ती को स्वीकार करने के लिए किशनगंज पुलिस पूर्ण रूपे’ण तट’स्थ है.
Be First to Comment