Press "Enter" to skip to content

गया रैली: पीएम मो’दी ने RJD पर साधा नि’शाना, कहा- 90 के द’शक में बि’हार के लोगों का अ’हित किया

पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गया जिले में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के चुनाव इस बार दो कारणों से अहम हैं, एक तो कोरोना महामारी के बीच ये पहला बड़ा चुनाव है, जहां इतनी बड़ी संख्या में मतदान होने वाला है। इसलिए नजर इस बात पर है कि खुद को सुरक्षित रखते हुए बिहार लोकतंत्र को कैसे मजबूत करता है। दूसरा ये चुनाव इस दशक में बिहार का पहला चुनाव है, एनडीए की जीत के साथ ये चुनाव बिहार की भूमिका को और मजबूत करेगा।

 

पीएम ने राजद का नाम लिए बगैर कहा कि 90 के दशक में बिहार के लोगों का अहित किया गया, बिहार को अराजकता और अव्यवस्था के किस दलदल में धकेल दिया ये आप में से अ’धिकांश ने अनु’भव किया है। आज भी बि’हार की अ’नेक सम’स्याओं की जड़ में 90 के दशक की अव्य’वस्था और कुशा’सन है।

 

पी’एम मो’दी ने कहा कि एक वो दौर था ज’ब लोग को’ई गाड़ी नहीं खरी’दते थे, ता’कि एक राज’नीतिक पार्टी के कार्य’कर्ताओं को उनकी क’माई का पता न चल जा’ए। ये वो दौर था ज’ब एक श’हर से दूसरे श’हर में जाते वक्त ये प’क्का नहीं र’हता था कि उसी शहर पहुं’चेंगे या बीच में कि’डनैप हो जाएंगे। बि’जली संपन्न परिवारों के घ’र में होती थी, ग’रीब का घर दीए और ढि’बरी के भरो’से रहता था। आज के बि’हार में ला’लटेन की जरू’रत खत्म हो गई है। आज बिहार के हर ग’रीब के घर में बि’जली का कने’क्शन है, उजाला है।

 

पी’एम मोदी इससे पहले सा’साराम की चु’नावी सभा में भी वि’पक्ष पर ज’मकर बरसे। सासा’राम की रैली में पीएम मो’दी ने कहा कि जिन लोगों ने सर’कारी नियुक्ति’यों के लिए बि’हार के नौज’वानों से लाखों की रि’श्वत खाई, वो फि’र बढ़ते हुए बि’हार को लल’चाई नजरों से दे’ख रहे हैं। आज बि’हार में पीढ़ी भले ब’दल गई हो, ले’किन बिहार के नौज’वानों को ये याद र’खना है कि बि’हार को इतनी मुश्कि’लों में डा’लने वाले कौन थे? बिहार के लोग भूल नहीं स’कते वो दिन जब सू’रज ढलते का मत’लब होता था, सब कुछ बंद हो जा’ना, ठप्प पड़ जाना। आज बि’जली है, सड़के हैं, लाइटें हैं और स’बसे बड़ी बात वो माहौल है जि’समें राज्य का सा:मान्य ना’गरिक बिना डरे रह स’कता है, जी स’कता है।

पीएम ने क’हा कि जितने सर्वे हो रहे हैं, जित’नी रिपोर्ट आ रही है, सभी में ये ही आ रहा है कि बि’हार में फिर ए’क बार, NDA सरकार बनने जा रही है। बि’हार के लोगों ने मन बना लिया है, ठा’न लिया है कि जिन’का इतिहास बि’हार को बीमारू ब’नाने का है, उन्हें आस’पास भी नहीं फट’कने देंगे।

 

इस दौरान पी’एम मोदी ने कई मौकों पर नी’तीश कुमार की जमकर ता’रीफ की। पीएम ने कहा कि कोरोना महा’मारी से बच’ने के लिए तेजी से जो फैसले लिए गए हैं, जिस तरह बि’हार के लोगों ने का’म किया, नीतीश कुमार जी के लोगों ने, एन’डीए सरकार ने का’म किया, उसके नती’जे आज दिख रहे हैं। दुनिया के बड़े-बड़े अ’मीर देशों की हालत किसी से छि’पी नहीं है। अगर बि’हार में तेजी से काम न हुआ होता तो ये महा’मारी न जाने कितने सा’थियों की, हमारे परिवा’रजनों की जान ले लेती, कि’तना बड़ा हाहा’कार मचता, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। मैं बिहार के लोगों को इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला करने के लिए बधाई देना चा’हता हूं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *