पटना : परिवहन विभाग के धनकुबेर पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ जहां भोपाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. वहीं दूसरी तरफ अब ईडी ने सौरभ के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. सौरभ ने 26 दिसंबर को अपने वकील के जरिए अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी।
ED ने सौरभ के घर और ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की टीम सुबह भोपाल और ग्वालियर स्थित सौरभ के घर और दफ्तर पहुंच गई. लोकायुक्त और आयकर विभाग के बाद अब ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है. ED ने अरेरा कॉलोनी स्थित जयपुरिया स्कूल का ऑफिस पर रेड मारी है. यहां पर चेतन सिंह गौर रहता था और स्कूल का ऑफिस चलाता था. वहीं, ED ने अरेरा कॉलोनी स्थित सौरभ शर्मा के घर पर भी रेड मारी है. यह सौरभ शर्मा का दूसरा घर है. यहां रिनोवेशन का काम चल रहा है. इसके साथ-साथ ED की टीम जबलपुर में सौरभ शर्मा के जीजा के घर और ग्वालियर में सौरभ शर्मा के घर पर भी ED की टीम पहुंची है।
बता दें, 19 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने परिवहन के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा था. इस दौरान 2.95 करोड़ रुपए कैश, करीब दो क्विंटल वजनी चांदी की सिल्लियां, सोने-चांदी के जेवरात और कई प्रापर्टी के दस्तावेज मिले थे. वहीं, उसी रात को भोपाल के मेंडोरी के जंगल में एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश मिले थे. ये कार सौरभ के दोस्त चेतन सिंह की थी. इसके बाद जब्त सोना और कैश के तार सौरभ से जोड़े जाने लगे थे. ED ने सौरभ पर केस भी दर्ज किया है।
Be First to Comment