बिहार विधानसभा के चुनाव में एक दूसरे को मात देने के लिए हर दल कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहता है. चाहे वो मंच से दूसरे को नीचा दिखाने की बात हो या फिर किसी भी मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती देने की बात. दलों के नेता एक दूसरे को खूब चुनौती दे रहे हैं.
तेजस्वी ने मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार के वि’कास के दावों पर खुली बहस की चु’नौती दी है. उन्होंने कहा कि जिस वि’कास की बात सीएम नीती’श कर रहे हैं उस विकास के कि’सी एक भी मुद्दे पर वो मुझसे बतौर सीएम कैंडि’डेट से खुली बह’स कर लें. सारा का सारा भ्रम दूर हो जा’एगा. जनता भी जान जाए’गी कि उनके दावों में कितनी सच्चाई है. बि’हार में वि’कास का एक भी काम नहीं हुआ है. लोगों को बरग’लाने का काम किया गया है.
तेजस्वी की चु’नौती पर पलटवार करते हुए के’न्द्रीय मंत्री व बीजेपी के कद्दावार नेता नित्या’नंद राय ने कहा कि सीएम नी’तीश कुमार से बहस करने से पहले ते’जस्वी जी मुझ’से किसी भी मुद्दे पर बहस कर लें. उन’का सारा भ्रम दूर हो जाएगा. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एन’डीए की स’रकार ने विकास की गंगा ब’हाने का किया गया है.
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि 10 लाख नौ’करी देने की तेज’स्वी बात कर रहे हैं ले’किन एनडीए की सरकार ने टोला सेवक, तालि’मी मरकज, जी’विका दीद, स्वयं सहायता समूह स’मेत कई तरह से युवाओं को नौक’री देने का काम किया है. प्रधा’नमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म’निर्भर भारत की तरह बिहार में भी आत्म’निर्भर बिहार की यो’जना पर काम हो रहा है.
नित्या’नंद राय के ब’यान पर बिहार कां’ग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि नित्या’नंद राय से बहस करने के लिए तेज’स्वी ने चुनौती नहीं दी है. उ’नसे बहस के लिए मेरे पार्टी का एक कार्य’कर्ता ही काफी है. एन’डीए के सीएम कैंडि’डेट नीतीश कुमार हैं और महा’गठबंधन का सी’एम कैंडिडेट ते’जस्वी हैं. ऐसे में दोनों में बहस की बात की जा रही है.
शक्ति सिंह गो’हिल ने आगे कहा कि बि’हार की नीतीश सरकार और केन्द्र की मोदी स’रकार हर मोर्चे पर वि’फल साबित हुई है. नीतीश कु’मार को यहां की जनता से 15 सा’ल काम करने का मौका दिया ले’किन उन्होंने वि’कास का कोई काम नहीं किया. अब आगे और पांच साल मांग रहे हैं. बि’हार की ज’नता सब जान चुकी है. उन्हें मौ’का नहीं देने वाली है.
Be First to Comment