बिहार विधान’सभा चुनाव को लेकर भा’जपा के फा’यर ब्रांड नेता और उत्त’र प्रदेश के मुख्य’मंत्री योगी आदित्य’नाथ की चुनावी जन’सभा कल यानी 20 अक्टूबर से शुरू होगी। भाज’पा के स्टार प्रचा’रक योगी की पह’ली जनसभा कैमूर में दोप’हर के 12 बजे होगी। इसके बाद वे अर’वल और रोहतास में ए’नडीए के उम्मी’दवारों के सम’र्थन में चुनावी जन’सभा को संबो’धित करेंगे।
20 अक्टू’बर को सी’एम योगी आदित्य’नाथ की 3 सभाएं होंगी। सी’एम योगी 20 अक्टू’बर को सुबह 9 बजे बि’हार के लिए लख’नऊ से उ’ड़ान भरेंगे। कैमूर में 12 बजे, दूसरी सभा अर’वल में 2 बजे और रोह’तास के विक्रम गंज में 3.15 बजे रैली को संबो’धित करेंगे।
30 प्रचा’रकों की सू’ची में बिहार भाजपा के 17 नेता’ओं को जगह
आप’को बता दें कि भाजप की ओर से जारी 30 प्रचा’रकों की सूची में इस बा’र बिहार भाजपा के आधे से अधिक 17 नेता’ओं को जगह दी गई है। इस’में वैसे नेता भी शा’मिल हैं जो प’हले चरण के स्टार प्रचा’रकों में शा’मिल नहीं थे। पा’र्टी की ओर से दी गई आधि’कारिक जान’कारी के अनु’सार केंद्रीय सड़’क एवं परिव’हन मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय संगठन महा’मंत्री बीएल संतोष व सह संग’ठन महामंत्री सौ’दान सिंह भी स्टार प्रचा’रकों में शा’मिल हैं। इसके अ’लावा बिहार भा’जपा प्रभारी भू’पेन्द्र यादव और महा’राष्ट्र के पूर्व सीएम दे’वेन्द्र फडण’वीस को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता’ओं में यूपी के सी’एम योगी आदित्यनाथ, झा’रखंड के पूर्व सी’एम रघुवर दास, कें’द्रीय मंत्री स्मृ’ति ईरानी व ध’र्मेन्द्र प्रधान को शा’मिल किया गया है। ज’बकि भा’जपा के स्टार प्रचा’रकों में बि’हारी नेताओं में प्रदेश भा’जपा अध्यक्ष डॉ सं’जय जायसवाल, उपमु’ख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अ’लावा राधा’मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, अश्वि’नी कुमार चौबे, नित्यानंद राय, मनोज तिवारी, नंद किशोर यादव, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, शिव नारायण, गोपाल ठाकुर, अजय निषाद, संजय पासवान व सम्राट चौधरी शा’मिल हैं।
Be First to Comment