MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : 7 नवम्बर को तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए आज शनिवार को 94 मुजफ्फरपुर विधानसभा से कांग्रेस से पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी वहीं कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से राज्यसभा सदस्य अनिल सहनी ने राजद से अपना नामांकन द’र्ज किया. शनिवार दोपहर 2 बजे सैकड़ों सम’र्थकों और का’फिले के साथ पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी अपना नामांकन दर्ज कराने पहुंचे.
3 सेट में परचा दाखिल करने के बाद मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा की शहर को विकास के रास्ते पर लाने के लिए शहर की जनता के समर्थन पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. विकास ही हमारा मुद्दा है और शहर का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने मौजूदा विधायक को पूरी तरह अस’फल विधायक क’रार देते हुए कहा की विधायक और नगर विकास व आवास मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने शहर के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया. मेरे 15 साल के कार्यकाल के दौरान शहर की सैकड़ों सड़कों-गलियों का निर्माण कराया गया है, जिसे शहर की जनता भली-भाँति जान सम’झ रही है.
वहीं इसके पूर्व का’फिले और अपने अपने सैकड़ो सम’र्थकों के साथ अनिल सहनी समाहरणालय परिसर पहुंचे और अपना स्व’स्थ परी’क्षण कराने के उपरांत परचा दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा की मेरी ल’ड़ाई किसी से नहीं है. जी’तने के बाद पहली प्राथमिकता के सम्बन्ध में उन्होंने बताया की मुद्दा हमारे नेता तेजस्वी यादव ने त’य कर रखा है, सरकार बनते ही 10 लाख बेरो’जगारों को नौकरी दी जाएगी. डबल इंजन की सरकार ने गरी’ब-गुर’बा, द’लित, किसान, शो’षित, उपे’क्षित, पिछड़ा, अति पिछ’ड़ा और हमारे नौज’वानो का रो’जगार छि’ना है, उसे पहली कैबिनेट के पहले बैठक में ही तेजस्वी यादव के हस्ताक्षर से 10 लाख बेरो’जगारों को रोजगार मुहैया करने का काम हमारी सरकार करेगी.
उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार नीतीश सरकार अपने पॉ’केट में 10 लाख नौकरी को लेकर घू’म रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों को नि’जीकरण कर रो’जगार को ख़’त्म कर रहे हैं, इसके वि’रोध में यह चुनाव है. उन्होंने बताया की जनता का पूरा जनसमर्थन मिल रहा है. बता दें की तीसरे चरण वाली सीटों क्रमशः गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी और मुजफ्फरपुर के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन होगा.
Be First to Comment