MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : प्रतिबंधित नक्स’ली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मा’ओवादी) की महिला द’स्ते की चर्चि’त कथि’त महिला नक्सली भारती को स्क्रूटनी के दौरान गिर’फ्तार कर लिया गया. भारती ने 3 दिनों पूर्व बुधवार को ही मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय संयुक्त किसान पार्टी की टिकट पर नामांकन द’र्ज किया था, जिस सम्बन्ध में आज शनिवार को स्क्रूटनी के दौरान उन्हें उपस्थित रहना अनि’वार्य था.
आरो’प है की उन्होंने अपने विवाह की बात छुपाने समेत मोतीपुर थाना क्षेत्र के 18 वर्ष पुराने एक वि’ध्वंसक मा’मले में स्क्रूटनी के दौरान रिटर्निंग अफसर के कार्यालय से मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में गिर’फ्तार किया गया है.
बताया जाता है की मोतीपुर इलाके में सड़क निर्माण में लगी सिंगला एंड सिंगला नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के बेसकैं’प पर हम’ला करने और गो’लीबारी करने के एक मामले में भारती समेत कई अन्य नक्स’ली सदस्यों के खि’लाफ मोतीपुर थाना में केस संख्या 139/2002 द’र्ज है. भारती ने इन दोनों मामलों को नामांकन के दौरान चुनाव आयोग से छु’पाया था जिस आ’रोप में उसे आज गिर’फ्तार किया गया है.
अपनी गिर’फ़्तारी को उसने नेताओं की सा’जिश बताया और कहा की रोहित सहनी से उसने 2013 में शादी की थी, जिसकी जानकारी उसने नामां’कन के दौरान दी थी, फिर भी नेताओं के इशा’रे पर उसे गिर’फ्तार किया गया है.
बता दें की नक्सली संगठन भाक’पा माओवा’दी के महिला द’स्ते की क’थित नक्स’ली भारती ने समाज की मुख्यधा’रा में शामिल होने की मं’शा से मीनापुर की विधायक बनने का सपना पाले पिछले बुधवार को ही नामांकन द’र्ज किया था, जिसे आज स्क्रूटनी के दौरान चुनाव आयोग के समक्ष ग’लत जानकारी देने और त’थ्यों को छु’पाने के आ’रोप में गिर’फ्तार कर लिया गया.
Be First to Comment