बिहार में विधान’सभा चुनाव के लिए प्र’चार के साथ ही वा’दे और घोष’णाओं का दौर भी जा’री है। इसी क’ड़ी में जन अधि’कार पार्टी के मुखि’या पप्पू यादव ने ऐलान कि’या है कि अगर उन’की सरकार बनी तो बिजने’समैन से इनक’म टैक्स नहीं लिया जा’एगा। उन्हों’ने राज्य में उ’द्योग को बढ़ा’वा देने के मक’सद से यह घोष’णा की है। पप्पू या’दव ने कैमूर जिले के भभु’आ में भीम आर्मी चीफ चंद्रशे’खर के साथ एक रै’ली को संबो’धित करते हुए इस बा’त का ऐ’लान किया।
बिहार विधा’नसभा चुना’व 2020 के लिए पप्पू या’दव ने चंद्रशे’खर की पा’र्टी के साथ गठबं’धन किया है। भभु’आ में चुनावी रैली को सं’बोधित करते हुए पप्पू या’दव ने कहा कि बि’हार में जब भी कोई मुसी’बत आई, तब मैं जन’ता के बीच मद’द के लिए मौ’जूद था। पिछले सा’ल की पटना बा’ढ़ का जिक्र करते हुए या’दव ने कहा कि उस वक्त सुशी’ल मोदी हाफ पैंट प’हन कर अपने परि’वार के साथ भा’ग खड़े हुए ले’किन मैं लो’गों के बीच था। सि’र्फ बाढ़ ही नहीं, को’रोना, चमकी बु’खार या कोई अन्य मुसी’बत, मैंने हमे’शा बि’हार के लोगों की मद’द की है।
पप्पू या’दव ने बिहा’र के मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार और दे’श के प्रधान’मंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश राज में ही मुजफ्फ’रपुर शेल्टर होम में बच्चि’यों के साथ यौ’न शो’षण हुआ। लेकिन अभी तक इस मामले में क’ठोर का’र्रवाई नहीं हुई है। यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सर’कार देश में आर’क्षण समाप्त करने की दिशा में काम कर रही है। नीतीश कुमार भी उसी गठ’बंधन का हिस्सा हैं। पप्पू यादव ने कहा कि इस बार बिहार की जन’ता नीतीश कुमार के 15 साल का हि’साब कर देगी।
जन अधि’कार पार्टी के अध्य’क्ष ने कहा कि मैंने बिहा’र चुनाव के लिए कोर्ट में एफिडे’विट दे रखा है। अगर तीन साल के अंदर उन वादों पर खरा नहीं उत’रा को आप लोगों के बीच नहीं आऊं’गा। पप्पू यादव ने कहा कि मेरी स’रकार बनी तो महिला’ओं के खि’लाफ अप’राध करने वाले रहेंगे या मैं रहूंगा। उन्होंने बिहा’र को नंबर वन ब’नाने का वादा भी किया।
Be First to Comment