बिहार विधा’नसभा चुना’व की मुनादी हो चुकी है और सभी राजनी’तिक दल वो’टरों को अपने पक्ष में कर’ने के लिए जोर आज’माइश कर रहे हैं। इस बीच राज’द की अगु’वाई वाले महाग’ठबंधन ने नव’रात्र के पहले दिन अ’पना घोष’णा पत्र जारी किया। महाग’ठबंधन ने साझा घोषणा’पत्र को बद’लाव के संकल्प पत्र का नाम दिया है। घोषणा पत्र जारी करने के बाद राष्ट्रीय ज’नता दल के नेता ते’जस्वी यादव ने बि’हार को विशेष रा’ज्य का दर्जा के मुद्दे पर मुख्य’मंत्री नी’तीश कुमार पर हमला बोला। तेज’स्वी यादव ने कहा कि बिहा’र में डबल इंजन की स’रकार है, तब भी नी’तीश कुमार बिहार को वि’शेष राज्य का दर्जा नहीं दि’लवा पाए। नीतीश पर ते’जस्वी यादव इस कदर हम’लावर थे कि उन्होंने अपने संबो’धन में अमे’रिकी राष्ट्रपति डो’नाल्ड ट्रंप का भी जिक्र कर डा’ला। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि डोना’ल्ड ट्रंप तो अमेरि’का से आकर बिहार को वि’शेष राज्य का दर्जा नहीं दे देंगे।
समाचार एजें’सी एएनआई के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार में डबल इंजन की सर’कार है। नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से राज्य में शा’सन कर रहे हैं मगर बि’हार को अब तक विशे’ष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है। बि’हार को विशेष राज्य का दर्जा दि’लाने के लिए डोना’ल्ड ट्रपं नहीं आएंगे।’
इससे पहले अपने घो’षणा पत्र जारी कर तेज’स्वी यादव ने कहा कि आज शुभ दिन है, नवरात्र की शुरु’आत है, कलश की स्थापना की गई है। कलश स्थापना के दिन संकल्प लिया जाता है। हम ‘प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का’ जारी कर रहे हैं। तेजस्वी ने आगे कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट में ही दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी और फीस माफी की भी घोषणा होगी।
इसके अलावा, महागठबंधन ने अपने घोषणा-पत्र में वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनती है तो परीक्षा केंद्र त जाने के लिए सरकार किराया देगी। साथ ही शिक्षकों के लिए समान वेतना का वादा भी पूरा किया जाएगा। बता दें कि पटना के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत वाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ साझा घोषणापत्र को जारी किया गया।
Be First to Comment