सात वर्ष पांच महीने से ठप बिहार के मधुबनी के झंझारपुर-लौकहा रेल लाइन में ट्रेन सेवा 13 नवंबर से दोबारा शुरू होने जा रही है। यह खबर पूरे इलाके में खुशी लेकर आई है। 13 नवंबर को बिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा न केवल झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड में हुए गेज परिवर्तन कार्य का उदघाटन किया जाना है बल्कि साथ में ट्रेन यातायात का भी शुभारंभ करेंगे। विगत 17 सितम्बर को रेलवे द्वारा ऐन वक्त पर ट्रेन सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम को स्थगित किए जाने से मायूस लोगों में फिर से उम्मीद जाग उठी है।
जब से प्रधानमंत्री द्वारा 13 नवंबर को इसका शुभारंभ किए जाने की जानकारी मिली है लोगों की मायूसी दोबारा खुशी में तब्दील हो गयी है। झंझारपुर-लौकहा इस रेलखंड से सीधे तौर पर 50 से अधिक गांव जुड़ा हुआ है। महरैल गांव के गीता नाथ झा कहते हैं जब से रेल यातायात ठप हुआ लोगों को झंझारपुर-लौकहा के बीच सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। सड़क मार्ग से दूरी भी बढ़ गया और किराए मद में खर्च भी अधिक करना पड़ता है।
सीआरएस निरीक्षण भी हो गया और रेलवे ने 17 सितम्बर 2024 से एक रैक ट्रेन झंझारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के ट्रैक पर खड़ी है। इस ट्रेन में चार जनरल कोच के अलावा एक दिव्यांग कोच भी शामिल है। इसी ट्रेन को झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम के जरिए लौकहा के लिए रवाना किया जाएगा।
Be First to Comment