राजगीर के गृद्धकूट पर्वत पर धूम धाम से विश्व शांति स्तूप का 55वां वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। इस मौके पर जापान ताइवान समेत सात देशों के प्रतिनिधि समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए । इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फूजी गुरु जी के प्रयास से 55 साल पहले पूरे विश्व में शांति लाने के उद्देश्य से इसका निर्माण कराया गया था। भगवान बुद्ध बताए शांति के मार्ग पर चलकर ही विश्व में शांति और भाईचारा कायम किया जा सकता है । राजगीर सभी धर्मों का समागम स्थल है।
सीएम नीतीश ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नवनिर्मित एकीकृत भवन का उद्घाटन किया गया । इस भवन का उद्देश्य न केवल देशी-विदेशी पर्यटकों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराना है। नवनिर्मित भवन में पर्यटकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
Be First to Comment