कुछ लोग रील बनाकर रहनुमा बनने की सियासत करते हैं। मैं रील वाली नेत्री नहीं बल्कि आमजन की रियल नेत्री हूं। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने डकैता ग्राम में ग्राम गौरव समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।
मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक हमारे परिवार के समान हैं। मुझे ऐसी कोई सफलता मंजूर नहीं जिसमें अल्पसंख्यक समाज की सहभागिता ना हो। अगर कोई भी यह कहे कि आप पद पर रहकर मुसलमान भाई का काम सम्मान नहीं करें तो बड़ा ओहदा पद को मैं लात से ठोकर मार दूंगी। इसलिए आप तमाम अल्पसंख्यक समाज के लोग मुझपर भरोसा रखकर हमारे ग्राम गौरव के सामाजिक अभियान में आगे आकर सहभागिता निभाकर सहयोग दें। समाज की कुरीति को हमसब मिलकर खत्म करें।
Be First to Comment