MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : विधानसभा सभा चुनाव के दौरान प्रशासन की मुस्तै’दी और सत’र्कता से वारं’टियों की गिर’फ़्तारी में जिले की पुलिस प्रशासन को सफ’लता मिल रही है. जिले में शान्तिपूर्ण और नि’ष्पक्ष मतदान हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के दिशा निर्दे’श उपरांत शहरी व ग्रामीण थानों ने फ’रारी व वारं’टियों की सूची उपलब्ध कराये जाने के बाद समाहरणालय परिसर में दा’गी उम्मीदवारों के साथ ही वारं’टियों को भी ध’र दबो’चने में काम’याबी मिल रही है.
गुरुवार को औराई विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी आफताब आलम को नामां’कन करने के बाद पुलिस ने मौके से गिर’फ्तार कर लिया. उम्मीदवार पर नन बेलेब’ल वारं’ट था. गिरफ्तार प्रत्याशी महागठ’बंधन से माले के उम्मीदवार आफताब आलम बताये जा रहे हैं जो औराई विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन करने के लिए पहुंचे थे. मामले की पुष्टि सिटी एसपी राजेश कुमार ने की है. वहीं आफताब आलम ने गिर’फ्तारी के उपरांत कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी तक नहीं थी. उन्हें राजनी’तिक सा’जिश के तहत फं’साया गया है.
वहीं दूसरी तरफ कांटी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने के बाद एक उम्मीदवार को करजा थाना की पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया. एक राजनीतिक पार्टी के टिकट पर नामांकन को पहुंचे उम्मीदवार पर लाखों रुपये के लू’ट मामलों समेत कई आप’राधिक मामले दर्ज हैं. हालांकि स्थानीय पुलिस द्वारा गिर’फ्तारी की पु’ष्टि नहीं की गई है. बता दें की चुनाव आयोग द्वारा फ’रारी व वारं’टियों को गिर’फ्तार किये जाने के दिशा निर्दे’श पर जिला प्रशासन द्वारा सूची बना कर फ’रारी व वारं’टियों को गि’रफ्तार किया जा रहा है.
Be First to Comment